गैंगरेप, सिगरेट से जलाना, ब्लैकमेलिंग, शोषण की कहानी, पीड़िता की जुबानी, छांगुर बाबा के सिंडिकेट का राज

लखनऊ : अवैध धर्मांतरण का सिंडिकेट चलाने वाला छांगुर बाबा कितना खूंखार है, इसका अंदाजा पीड़िताओं की बताई हुई कहानियों से लगता है. छांगुर गिरोह ने ना केवल हिंदू बेटियों का धर्मांतरण कराया. बल्कि उनके साथ दरिंदगी भी की गई है.

गैंगरेप, सिगरेट से जलाना, ब्लैकमेलिंग, शोषण की कहानी, पीड़िता की जुबानी, छांगुर बाबा के सिंडिकेट का राज

लखनऊ : अवैध धर्मांतरण का सिंडिकेट चलाने वाला छांगुर बाबा कितना खूंखार है, इसका अंदाजा पीड़िताओं की बताई हुई कहानियों से लगता है. छांगुर गिरोह ने ना केवल हिंदू बेटियों का धर्मांतरण कराया. बल्कि उनके साथ दरिंदगी भी की गई है. पीड़ित महिलाओं ने छांगुर नेटवर्क की एक के बाद एक कर सारे राज खोल दिए हैं. छांगुर के सिंडिकेट के लोगों ने हिंदू लड़कियों का शोषण किया है.

गैंगरेप, सिगरेट से जलाते थे छांगुर बाबा के गुर्गे

गैंगरेप, सिगरेट से जलाना, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना, ये छांगुर बाबा के सिंडिकेट के गुर्गों का काम था. महिलाओं ने बताया कि उन्हें दुबई से धमकी दी जाती थी की, ‘तेरे पैर काट देंगे, देखते हैं तेरे योगी बचाते हैं या मोदी.’ सनातन धर्म में वापसी के बाद पीड़िता को सऊदी से धमकी मिली है.

धर्मांतरण का सिंडिकेट ने रखा था कोडवर्ड

पीड़िता ने बताया कि सऊदी से भारत तक धर्मांतरण का ‘कोडवर्ड’ था, जिसका नाम था, ‘धरती पलट.’ इसी कोडवर्ड के नाम पर बेटियों का सौदा होता था. छांगुर गिरोह ने 5000 से ज्यादा लड़कियों का धर्मांतरण कराया, सऊदी तक बाबा के आतंक का जाल फैला हुआ है. छांगुर के गिरोह में बच्चों के खतना से लेकर महिलाओं की ब्रेनवॉशिंग तक की जाती थी. पीड़िता ने सुनियोजित इस्लामी एजेंडा का पर्दाफाश किया है.

पीड़िता ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार

गैंगरेप पीड़िता ने सीएम योगी से गुहार लगाई है कि, “हमें न्याय दो, इन दरिंदों को फाँसी दो”. हालांकि इस बीच छांगुर बाबा पर योगी सरकार ने शिकंजा कस लिया है. एक तरफ जहां छांगुर बाबा और उसके सहयोगी सलाखों के पीछे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उसके ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है. छांगुर बाबा के कुल 14 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. छांगुर के अवैध साम्राज्य पर CM योगी का बुलडोज़र चल चुका है.  योगी सरकार के गिरफ्त में आकर छांगुर के अवैध धर्मांतरण खेल की परतें खुल रही हैं.  CM योगी के निर्देश पर छांगुर का साम्राज्य नेस्तनाबूद हो रहा है. गुरुवार को यूपी एटीएस ने छांगुर के भतीजे को भी गिरफ्तार कर लिया है.(एजेंसी)