फिल्म 'King' के सेट पर घायल हुए शाहरुख खान, SRK को फिल्म से लेना पड़ा ब्रेक
Shahrukh Khan got injured : बॉलीवुड के किंग खान, यानी शाहरुख खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि वो अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं.

Shahrukh Khan got injured : बॉलीवुड के किंग खान, यानी शाहरुख खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि वो अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. 59 साल के किंग खान को चोट लगी है, जिस वजह से उन्हें शूटिंग से कुछ समय का ब्रेक लेना पड़ेगा.
Bollywood Hungama की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा मुंबई के एक फिल्म स्टूडियो में उस वक्त हुआ जब शाहरुख एक इंटेंस एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे. बताया जा रहा है कि यह एक हाई-ऑक्टेन स्टंट था, जिसकी वजह से उन्हें मस्कुलर इंजरी यानी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. रिपोर्ट के मुताबिक, इसी वजह से उन्हें शूटिंग से कुछ समय का ब्रेक लेना पड़ेगा.
सस्पेंड हुई ‘किंग’ की जुलाई-अगस्त की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किंग खान को चोट लगने के बाद फिल्म ‘किंग’ की जुलाई और अगस्त महीने की शूटिंग को सस्पेंड कर दिया गया है. अब फिल्म की शूटिंग एक्टर के ठीक होने के बाद सितंबर में दोबारा शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
पर्दे पर साथ दिखेंगे शाहरुख खान-सुहाना
अब अगर शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग की बात करें, तो इस फिल्म में पहली बार बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी लाडली सुहाना के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है जिन्होंने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर पठान का निर्देशन भी किया था. सिद्धार्थ आनंद वॉर जैसी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर बज इसलिए भी बना है क्योंकि इस फिल्म से किंग खान की लाडली पहली बार सिल्वर स्क्रिन पर नजर आएंगी.(एजेंसी)