Ola Electric का बड़ा दांव: जल्द लॉन्च होंगे 14 नए EV मॉडल

Ola Electric Vehicles launch plan : इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ola Electric ने वित्त वर्ष 2025 की समाप्ति के साथ ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में 30 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की है. हालांकि, इस सेगमेंट में कंपनी की पकड़ Bajaj Auto और TVS Motor जैसे बड़े ब्रांड्स से मुकाबला करने के चलते खतरे में आ गई है.

Ola Electric का बड़ा दांव: जल्द लॉन्च होंगे 14 नए EV मॉडल

Ola Electric Vehicles launch plan : इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ola Electric ने वित्त वर्ष 2025 की समाप्ति के साथ ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में 30 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की है. हालांकि, इस सेगमेंट में कंपनी की पकड़ Bajaj Auto और TVS Motor जैसे बड़े ब्रांड्स से मुकाबला करने के चलते खतरे में आ गई है.

Ola Electric Motorcycle Concept

ऐसे में, इलेक्ट्रिक-ओनली स्टार्टअप वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही से 14 नए उत्पाद लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसमें 2 इलेक्ट्रिक कमर्शियल थ्री-व्हीलर शामिल हैं. कंपनी ने सभी मॉडलों के लिए पूरी टाइमलाइन की जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि 15 अगस्त तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी मिल सकती है.

Ola Electric Motorcycle Concept

इलेक्ट्रिक दोपहिया में कितने स्कूटर व बाइक

ताजा जानकारी के अनुसार, कंपनी 12 नए दोपहिया वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इनमें से 6 ई-स्कूटर होंगे और बाकी ई-मोटरसाइकिल होंगी. इसके अलावा Ola Electric आगे चलकर तीन स्कूटर प्लेटफॉर्म को पेश करने की योजना बना रही है, जिसमें S1, S2 और S3 इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकते हैं.

बता दें कि Ola पहले से ही Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेच रही है. इसके साथ ही Ola S1 Z और Gig ई-स्कूटर को भी कंपनी ने लॉन्च किया है, जिसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी. कंपनी स्कूटर की एक नई Ola S1 Sports सीरीज भी लॉन्च करेगी. उम्मीद है, Ola Electric के पास नए ई-स्कूटर होंगे, जो Sporty खरीदारों को आकर्षित करेंगे, जैसे एथर कई सालों से सफल रहा है.

Ola Electric Motorcycle Concept

इसी तरह, कंपनी Ola S2 City, S2 Sport और S2 Tourer सीरीज़ भी लॉन्च की जाएगी, जो संभवतः कुछ सालों में एक उचित जनरेशनल अपडेट होंगी. अंत में, कंपनी Ola S3 सीरीज़ लॉन्च करेगी, जो संभवतः मैक्सी-स्कूटर या कम से कम मैक्सी-स्टाइल वाली होंगी. इन्हें Ola S3 Grand Adventure और S3 Grand Tourer नाम दिया जा सकता है.

इसके अलावा, कंपनी पहले ही छह ई-मोटरसाइकिल कॉन्सेप्ट प्रदर्शित कर चुकी है, जिन्हें किसी न किसी रूप में उत्पादन के लिए लाया जाएगा. ये रोडस्टर बाइक की डिलीवरी शुरू होने के एक स्वस्थ अवधि के बाद आनी चाहिए, जो पहले ही आगे बढ़ चुकी है. इस समयावधि में कंपनी को इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की बारीकियों, ग्राहकों को होने वाली समस्याओं और ई-स्कूटर की तुलना में आने वाली अनूठी चुनौतियों को समझने में मदद मिलेगी.(एजेंसी)