कैप्स कैफे पर अज्ञात हमलावरों की फायरिंग, कपिल शर्मा के घर पहुंची मुंबई पुलिस
Caps Cafe firing case : मुंबई में कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर ओशिवारा पुलिस पहुंची है. दरअसल, कनाडा में कपिल के कैफे पर फायरिंग हुई थी, जिसके बाद कपिल की सुरक्षा के मद्देनजर ओशिवारा पुलिस मुंबई में कपिल के घर पहुंची.

Caps Cafe firing case : मुंबई में कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर ओशिवारा पुलिस पहुंची है. दरअसल, कनाडा में कपिल के कैफे पर फायरिंग हुई थी, जिसके बाद कपिल की सुरक्षा के मद्देनजर ओशिवारा पुलिस मुंबई में कपिल के घर पहुंची. आतंकी हरजीत लड्डी ने कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है, जो निहंग सिखों पर कपिल के बयान से नाराज था.
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने कनाडा में 2 साल की मेहनत के बाद करीब एक हफ्ते पहले ही ही ‘कैप्स कैफे‘ लॉन्च किया था, जहां बुधवार रात फायरिंग हुई, जिससे पूरी इंडस्ट्री में हलचल मच गई. कपिल के कैफे पर 10 से 12 से ज्यादा गोलियां चलाई गईं. फायरिंग का वीडियो भी सामने आया जिसमें हमलावर का चेहरा नहीं सिर्फ गन नजर आ रही है .
हालांकि आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने हमले की जिम्मेदारी ली है. आतंकी हरजीत ने दावा किया है कि वो कपिल शर्मा की कुछ टिप्पणियों से नाराज था, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया है, फिलहाल कनाडा पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है. उधर, फायरिंग की घटना के बाद कपिल शर्मा के कैप्स कैफे की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी गई, जिसमें जल्द ही कैफे की वापसी की बात कही गई और सपोर्ट के लिए लोगों का आभार जताया गया.
कैप्स कैफे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक इमोशनल मैसेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हमने इस कैफे को प्यार, समुदाय और खुशबूदार कॉफी के जरिए एक पॉजिटिव माहौल बनाने के लिए खोला था. लेकिन इस सपने में हिंसा का दखल वाकई दिल तोड़ने वाला है.’ पोस्ट में आगे लिखा है- ‘हम अभी भी इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे.’ कैफे टीम ने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया, सरे की पुलिस का भी शुक्रिया अदा किया और सभी समर्थकों का धन्यवाद किया जिनके मैसेज, दुआएं और प्रार्थनाएं उन्हें लगातार मिल रही हैं.(एजेंसी)